नेशनल डेस्क : अंबानी परिवार ने बेटे अनंत अंबानी की शादी के पूर्व एक भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड से लेकर अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने शिरकत की। पॉप सिंगर जस्टिन बीबर भी इस समारोह की शोभा बढ़ाने पहुंचे।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने भी इस समारोह में जमकर डांस किया और अपने नाती-पोतों के साथ खूब मस्ती की। एक वीडियो में देखा गया कि मुकेश और नीता अपने चार पोते-पोतियों के साथ एक एंटीक ओपन-टॉप कार में बैठकर ‘चक्के में चक्का’ गाने पर लिप-सिंक कर रहे हैं। इस वीडियो में बच्चे गुब्बारों से खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले के इस संगीत समारोह में परिवार की गर्मजोशी और खुशी की झलक साफ दिखाई दी। अंबानी परिवार के पोते-पोतियों में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के बच्चे पृथ्वी और वेदा, तथा ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के जुड़वां बच्चे कृष्णा और आदिया शामिल हैं।
समारोह में अंबानी परिवार के साथ शामिल हुए मेहमानों ने भी इस यादगार शाम का भरपूर आनंद उठाय।


















