भारत-अफगानिस्तान के बीच 11 से 17 जनवरी के बीच होने जा रही टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसके कप्तान रोहित शर्मा होंगे। विराट कोहली और शुभमन गिल की वापसी हुई है। वहीं सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और ऋतुराज गायकवाड को चोट के कारण बाहर रखा गया है। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा भी टीम में जगह नहीं बना सके। 3 मैचों की यह सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से अहम है। यह 1 जून से होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की आखिरी बाइलैटरल सीरीज है।


















