अबोहर के गोविंदगढ़ के पास एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई

0
51

पंजाब डेस्क : अबोहर के गोविंदगढ़ के पास एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें एक पीआरटीसी बस और एक ट्रैक्टर ट्रॉली की बीच टक्कर हुई। इस घटना में बस की ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई और ट्रैक्टर ट्रॉली के कुछ हिस्से भी प्रभावित हुए। हादसे में कई लोगों को घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बस के चालक ने बताया कि वह अबोहर से मलोट की ओर सुबह जा रहे थे इस दौरान जब वह गोविंदगढ़ के नजदीक पहुंचा तो बस की लाइट बंद हो गई और पुल पर भी लाईट नहीं थ। इसके कारण आगे जा रहे ट्रैक्टर को वे नहीं देख पाए और उनकी टक्कर हो गई। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़कर 4 फीट नीचे गिर गई और पलट गई। बताया जा रहा था कि बस में करीब 15 सवारियां बैठी हुई थी। इस हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here