अमृतसर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से मांगे पैसे, न देने पर गले पर चाकू मार किया जख्मी

0
41

जालंधर/अमृतसर (sneha) : अमृतसर में रिश्तो को तार तार करने वाला मामला सामने आया है। आपने अक्सर लूटपाट के मामले तो बहुत सुने होंगे के राह चलते लोगों से पैसों की मांग करने पर और मांगना पूरी होने के बाद बदमाश हथियारों से हमला करते हैं। दरअसल राजस्थान में एक सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले व्यक्ति की पत्नी अमृतसर में रेडी लगाकर अपने बच्चों का पालन पोषण करती है। अपने परिवार को वित्तीय मदद करने की बजाय उल्टा व्यक्ति अपने पत्नी से ही पैसों की मांग करता है। ऐसा ही कुछ उसने इस बार किया जब वह राजस्थान से अमृतसर आया और उसने आकर अपनी पत्नी हरजीत कौर अपने दोस्त के गेस्ट हाउस में बुलाया और वहां पैसों की मांग की जब उसकी पत्नी द्वारा उसकी पैसों की मांग पूरी नहीं की गई तो उसने तेजधार चाकू से उसके गले पर ही बार कर डाला जिस औरत गंभीर रूप से जख्मी हो गई और उसकी अस्पताल ले जाया गया।


वहीं पुलिस को भी औरत बयान देने से मन कर रही थी उसका कहना है कि पहले उसके पति को पकड़ कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए तब वह पुलिस को बयान देगी। ऐसा ही पुलिस अधिकारी का कहना है कि उनको शिकायत मिली जिसके बाद वह है यहां पर औरत के बयान लेने पहुंचे हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here