जालंधर/लुधियाना (sneha) : विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे है। फ्रॉड ट्रेवल एजेंट विदेश भेजने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ठग लिए जाते है। जैसे जैसे विदेश जाने का चलन बढ़ता जा रहा है। वैसे वैसे ही विदेश भेजने के नाम पर एजेंटो द्वारा ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे है। आज के समय में हर घर का एक आदमी विदेश जाकर बसा हुआ है। कई बार विदेश जाने के चाहने वालों के साथ एजेंटो द्वारा ठगी कर ली जाती है। ऐसा ही ताजा मामला पंजाब के लुधियाना से सामने आ रहा है। खबर है कि जालंधर के रहने वाले आरोपियों ने लुधियाना के रहने वाले पीड़ित से USA भेजने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी कर ली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने लुधियाना के गांव ढेरी के रहने वाले जोरा सिंह के बयान पर कार्रवाई करते हुए गांव थमवल शाहकोट जिला जालंधर के रहने वाले जसविंदर सिंह, मनजीत कौर व मनप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इन तीनों ने पीड़ित जोरा सिंह को विदेश भेजने के नाम पर उससे 25 लाख रुपए ठग लिए।
पीड़ित ने बताया कि ट्रेवल एजेंट ने उससे यह पैसे अलग अलग किश्तों में लिए है। पैसे लेने के बाद एजेंटो ने ना तो युवक को न ही यूएसए भेजा और ना ही उसके पैसे वापिस किए। जिसके बाद पीड़ित ने ट्रेवल एजेंट के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


















