अवैध रूप से बन रही कई दुकानों को किया सील

0
36

नगर निगम की बिल्डिंग विभाग टीम की ओर से अवैध कब्जो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मीठापुर रोड क्षेत्र में कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया, वही खुरला किंगरा क्षेत्र मे वर्मा ज्वैलर्स पर कुछ दिन पहले लगाई गई सेल को मालिक के द्वारा तोड़े जाने पर निगम प्रशासन ने द्वारा से सील लगे वह दुकानदार को फटकार भी लगाई l एटीपी सुखदेव सिंह की देखरेख में किंग कॉलोनी में बना रहे लेबर क्वार्टर को जहां ध्वस्त किया वही सरकारी स्कूल मीठापुर के सामने अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया l एटीपी सुखदेव सिंह ने बताया कि यह अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल, एडिशनल निगम कमिश्नर शिखा भगत के आदेशों पर किए गए हैं l जो अवैध क्वार्टर बनाए जा रहे थे वह एक डीलर द्वारा बनाए जा रहे थे l आने वाले दिनों में भी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी l एटीपी सुखदेव सिंह ने बताया कि वर्मा ज्वैलर्स की ओर से जो सील तोड़ी गई थी उस दुकान को आज दोबारा से सील कर दिया गया है वही आला अफसरो को बताते हुए इस पर बनती कार्रवाई भी की जाएगी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here