अस्पताल में लगी आग,डॉक्टर का कमरा जल के राख

0
36

जालंधर/पटियाला(नवनीत कौर) : सरकारी टी.बी. अस्पताल में दोपहर अचानक आग लग गई, जिस कारण अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया क्योंकि अस्पताल की बिल्डिंग शहर के बिल्कुल के बीच है और आसपास घनी आबादी है। यह आग अस्पताल के वार्ड नं. 6 के डाक्टर रूम को लगी, जिस कारण कमरा जल कर राख हो गया। जिस समय आग लगी थी, उस समय वार्ड में 16 के लगभग मरीज थे।फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के इंचार्ज स्टेशन फायर अफसर रजिन्द्र कौशल ने तुरंत सब फायर अफसर की टीम भेजी। सब फायर अफसरो ने आग पर काबू पाया। स्टेशन फायर अफसर रजिन्द्र कौशल भी मौके पर पहुंच गए थे और फायर ब्रिगेड की टीम पर समूचे मरीजों को रैसक्यू किया। फायर ब्रिगेड की तुरंत करवाई के साथ किसी भी तरह का जानी नुकसान होने से बचाव हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here