आंधी-तूफान की कवरेज करते हुई एक पत्रकार की मौ/त

0
44

जलंधर/पटियाला(नवनीत कौर) : पंजाब में गत रात आए तूफान के कारण जहां बड़ा नुक्सान हुआ है, वहीं इस तूफान ने पटियाला के एक पत्रकार की जान ले ली। मृतक पत्रकार की पहचान अविनाश कंबोज के रूप में हुई है। अविनाश काम्बोज कई वर्षों से पत्रकारी कर रहे थे। कल रात भी वह भारी बारिश और तूफ़ान से बचने के लिए घर से निकला था। इसी बीच तेज हवा के कारण बिजली का खंभा उसके ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अविनाश 3 बच्चों का पिता था।अविनाश घर में अकेले कमाने वाला था। इस घटना के बाद से परिवार में दुखभरा मोहोलहै।अविनाश के निधन से पत्रकार समुदाय में शोक की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here