आबादपुरा Encounter में पकड़े गए Gangster की मौ/त

0
42

जालंधर(नवनीत कौर) : पंजाब के जालंधर से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। पिछले दिनों आबादपुरा में सी.आई.ए. स्टाफ व बदमाश के बीच हुई क्रास फायरिंग मामले में अस्पताल में उपराधीन गैंगस्टर नीरज ने दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर नीरज को गोली नहीं लगी थी, छत्त से कूदकर भागने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने घायल अवस्था में उसे काबू कर लिया था।

आपको बता दे कि आबादपुरा में लूट और अन्य केसों में वांटेड आरोपी चिंटू को पकड़ने गई सी.आई.ए. स्टाफ की टीम पर आरोपी पक्ष ने फायरिंग कर दी थी, जबकि क्रास फायरिंग करते हुए सी.आई.ए. स्टाफ की टीम ने चिंटू समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here