Edited By : Sneha Das
उत्तरकाशी में टनल हादसे के बाद जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच 6 इंच का पाइप इकलौती उम्मीद बन गया है। इस पाइप के जरिए ही फसे हुए मजदूरों तक खाना, पुलाव से लेकर रोटी-सब्जी, फल-फ्रूट से लेकर वॉकी-टॉकी, पानी से लेकर ऑक्सीजन तक पहुंचाई जा रही है। ये सभी चीजें उत्तरकाशी की टनल में फंसे श्रमिकों तक 6 इंच के पाइप के जरिए पहुंचाई जा रही हैं। यानी अब यह 6 इंच का पाइप मजदूरों के लिए एक आखिरी उम्मीद बन गाय है। छह इंच के इस पाइप ने श्रमिकों तक चीजें पहुंचाने का रास्ता एकदम आसान कर दिया है। इस छोटी सी कामयाबी का असर यह हुआ है कि अब मजदूरों के परिवारों की उम्मीद भी बढ़ गई है कि जल्द ही उनके अपनों को टनल से बाहर निकाल लिया जाएगा।
दरअसल, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम ने दो दिन पहले 20 नवंबर को 6 इंच का पाइप मलबे के दूसरी तरफ पहुंचाया था। तब से मजदूरों को खाने-पीने की सभी चीजें इस पाइप के जरिए ही भेजी जा रही हैं। बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे को 11 दिन बीत चुके हैं। अंदर फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
















