उत्तराखंड में मानसून के बाद से पहाड़ों में भूस्खलन का खतरा लगातार बना

0
48

जालंधर/देहरादून (आरती ) : उत्तराखंड में मानसून के बाद से पहाड़ों में भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है। हाल ही में बदरीनाथ हाईवे पर पातालगंगा टनल के पास एक बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है, जिसकी वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इस भूस्खलन ने आसपास के इलाकों के लोगों में दहशत पैदा कर दी है। सौभाग्य से, भूस्खलन के समय मार्ग पर कोई भी वाहन नहीं चल रहा था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

गौरतलब है कि बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ के पास पिछले दो दिनों से बंद है। भूस्खलन के चलते सुरंग के मुंह पर मलबा गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में मानसून की सक्रियता कम हो गई है। राज्य के गढ़वाल क्षेत्र में ज्यादातर जिलों में अब आंशिक बादलों के बीच धूप खिलने लगी है। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों ने आज राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है, जबकि अन्य जिलों में भी भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here