एंबुलेंस गड्‌ढे से टकराई तो चलने लगी बुजुर्ग की सांसें: पटियाला में मरा समझ करनाल ला रहे थे परिजन, अंतिम संस्कार की तैयारी थी

0
46

जालंधर/कर्नल (sneha) : हरियाणा में करनाल के 80 साल के जिस बुजुर्ग को परिजन मरा समझकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, उसकी अचानक सांस चलने लगी। अंतिम संस्कार के लिए रोते-बिलखते आ रहे परिजन भी यह जानकार हैरान रह गए। दरअसल, बुजुर्ग को पटियाला अस्पताल के डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। उन्हें बैंटिलेटर से भी हटा दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने घर, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को बुजुर्ग की मौत की सूचना दे दी। इसके बाद घर पर संस्कार की तैयारियां भी शुरू हो गई थी। जब परिजन लाश समझ बुजुर्ग को घर ला रहे थे तो एंबुलेंस का टायर गड्ढे में लगने से उनकी सांस चलने का पता चला।

रावल अस्पताल के डॉ. नेत्रपाल ने बताया कि दर्शनपाल सिंह की उम्र करीब 80 वर्ष है। वह 10 साल से हार्ट के पेशेंट है। चेस्ट में इंफेक्शन के बाद परिवार के लोगों ने इन्हें पटियाला के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया था। उनकी रिपोर्ट भी ठीक नहीं थी। इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। वहां डॉक्टर सिंगला द्वारा काफी अच्छा इलाज किया गया। पेशेंट ने रिस्पॉन्स भी अच्छा दिखाया।
डॉ. नेत्रपाल ने बताया कि दर्शन सिंह का ब्लड प्रेशर (BP) अभी 80-90 पर है और सांस चल रही है। रिजल्ट क्या रहेगा, इसको लेकर कुछ नहीं कह सकते। भगवान ने एक मौका दिया है, पेशेंट की जान बचाने के प्रयास किए जा रहे है। अभी दर्शनपाल को वेंटिलेटर पर नहीं रखा है, जरूरत पड़ने पर लगाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here