एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल से तंग आकर की आत्महत्या

0
50

जालंधर/नवांशहर(नवनीत कौर) : गांव सलोह में एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल परिवार से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना सिटी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक नवविवाहिता की पहचान ज्योति के रूप में हुई है, जिसकी शादी 3 मार्च 2024 को सन्नी कुमार निवासी सलोह से हुई थी। मृतक ज्योति की बड़ी बहन ने बताया कि उसकी छोटी बहन की शादी पिछले मार्च में हुई थी, लेकिन शादी के बाद उसकी बहन फोन पर कहती थी कि वह अपने ससुराल में दुखी है और वे उसे यहां से ले जाएं क्योंकि उसकी देवर, देवरानी और घर के लोग उसके साथ मारपीट करते है। बहन ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी बहन ज्योति के ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे।

मृतका की सास ने यह रिश्ता खुद मांग कर लिया था, उनकी बेटी को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। बहन ने कहा कि उसकी बहन की हत्या की गई है, क्योंकि उसकी चूड़ा बैड पर बिखरा हुआ था, और मुंह से खून निकल रहा था। इसके अलावा गले पर भी निशान थे। मृतक की सास से कई बार कहा था कि अगर घर में झगड़ा होता है तो उन्हें अलग कर दो या किराए के मकान में भेज दो, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। थाना सिटी प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही जब वह मौके पर पहुंचे तो ज्योति ने फंदा लगाकर आत्महत्या की हुई थी। उसके शव को नीचे उतारा गया। उनका कहना है कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर ही मामला दर्ज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here