सुल्तानपुर लोधी के पसान कदीम गांव में बेहद दर्दनाक घटना घटी है, जहां आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है, एक प्रवासी महिला और एक बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला है. जबकि एक महिला सिविल अस्पताल कपूरथला में उपचाराधीन है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि ठाकुरपुर निवासी पसान कदीम की पत्नी राम परी देवी अपने मवेशियों के लिए हरा चारा लाने गयी थी, तभी आवारा जानवरों ने राम परी देवी पर इस कदर हमला कर दिया कि उसे काट कर खा लिया. और उसकी खोपड़ी दिखने लगी. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले दिनेश मुनि के पुत्र अस्सु कुमार नामक एक बच्चे को भी आवारा कुत्तों ने काट कर खा लिया, जिसके बाद उसकी भी मौत हो गयी. जबकि पिंकी देवी पत्नी जोगी मुनी जो सिविल अस्पताल कपूरथला में उपचाराधीन है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और कहा है कि प्रशासन को आवारा कुत्तों पर नियंत्रण लगाना चाहिए. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न घटें. मौके पर पहुंचकर कबीरपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं शव को सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी के शवगृह में रखा गया है।

















