अक्सर विवादों में रहने वाले यू ट्यूबर और बिग बॉस फेम एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव पर एफआईआर दर्ज हो गई है। यह कार्रवाई एल्विश के उस वायरल वीडियो पर हुई है, जिसमें वह सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) नाम के यूट्यूबर को मारते हुए नजर आ रहे हैं। एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
सागर ठाकुर, दिल्ली के मुकंदपुर इलाके के रहने वाले हैं। अपनी एफआईआर में उन्होंने कहा है कि एल्विश यादव ने उनके साथ मारपीट करने के साथ उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। ऐसे में सागर चाहते हैं कि एल्विश पर जल्द से जल्द पुलिस एक्शन ले।
सागर ठाकुर के मुताबिक, उन्हें एल्विश यादव की तरफ से मिलने के लिए पूछा गया था। इसे लेकर उन्होंने सोचा था कि एल्विश उनसे बात करेंगे, लेकिन जब एल्विश यादव स्टोर में पहुंचे तो उनके साथ 8 से 10 गुंडे थे, जिन्होंने शराब पी हुई थी। सभी ने उन्हें मारना शुरू कर दिया और उनके साथ गाली-गलौच भी की। सागर ने एल्विश यादव पर बड़े इल्जाम लगाए हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि एल्विश यादव ने उनकी रीढ़ की हड्डी को तोड़ने की कोशिश की ताकि वो दिव्यांग हो जाएं. ये सभी लोग 8 मार्च को रात साढ़े 12 बजे आए थे. स्टोर से जाने से पहले एल्विश यादव ने सागर ठाकुर को धमकी दी कि वो उन्हें जान से मार देंगे।
सागर का कहना ये भी है कि वो लगभग बेसुध हालत में थे। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है. और एल्विश यादव की हरकत को आईपीसी के सेक्शन 308, 307 के तहत मानव हत्या का मामला बताया है. सागर की मांग ये भी है कि पुलिस उनका मेडिकल टेस्ट भी करवाए।
















