ओवरटेक के चलते स्कॉर्पियो ने बाइक और ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौत

0
40

जालंधर () : ओडिशा में एक भयानक एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है। इस हादसे में अब तक करीब 7 लोगों की मौत हो गई है। तेज रफ्तार अनियंत्रित एसयूवी ने दो बाइक सवार को आमने-सामने और एक ऑटो रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मारने पर यह हादसा हुआ जिसमें पहले 3 लोगों की मौत हुई फिर मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई।

दुर्घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसमें देखा जा सकता है कि सिंगल लेन सड़क पर तेज रफ्तार से चली आ रही एक स्कॉर्पियो जैसे ही ऑटो रिक्शा से आगे निकलने की कोशिश करती है, सड़क के बीच में आ रहे दो बाइक सवारों से टकरा जाती है जिसमें कई गाड़ियों में भीषण टक्कर हो जाती है आटो रिक्शा पलट जाता है। ऑटो रिक्शा में 15 लोग सवार थे. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य चार लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here