जालंधर (sneha) : जालंधर से एक दुखद खबर सामने आइ है। कल शाम जालंधर के रेलवे स्टेशन नजदीक बने दमोरिया पुल पर बने रेलवे ओवरब्रिज के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाला व्यक्ति रेलवे की हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया। हाईटेंशन तारों की चपेट में आने की वजा से बुरी तरह से झुलस गया और रेल लाइनों के बीचों बीच गिर गया, जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना संबंधी सूचना मिलते ही जीआरपी मुलाजिम मौके पर पहुंचे। वही जीआरपी पुलिस जले हुए व्यक्ति के शव को सिविल अस्पताल भेज दिया। जीआरपी पुलिस का कहना है की मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई। इस लिए पुलिस ने मामले में 174 के तहत कार्रवाई की है।
प्रेस रिलीज कर एएसआई हीरा सिंह ने बताया कि मामला सुसाइड का लगता है। फिलहाल मृतक के पास से कुछ नहीं मिला है। जिस कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई। युवक को हाईटेंशन तारों से उतारने के लिए कड़ी मशकत करते हुए डंडे का इस्तेमाल करना पडा। हीरा सिंह ने बताया कि मामले की पहली जानकारी स्टेशन मास्टर को मिली थी। जिसके बाद एसएचओ अशोक कुमार ने उन्हे मौके पर भेजकर शिनाख्त करने के लिए कहा। मृतक का फोटो जालंधर जिले के सभी थानों में सर्कुलेट कर दिया गया है। जिससे मृतक की पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस ने फंदा लगाने वाली रस्सी को कब्जे में लेकर फोरेंसिक के लिए भेज दिया है।


















