कंगना रनौत की फिल्म Emergency पर मचा बवाल

0
49

जालंधर (दिव्या)- जानकारी के अनुसार हिमाचल के मंडी से बीजेपी सांसद व बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर पंजाब में ग्रहण लगा रहेगा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कहा है कि फिल्म इमरजेंसी को किसी भी सूरत में रिलीज होने नहीं दिया जाएगा।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की हुई आंतरिक कमेटी की बैठक के दौरान शिरोमणि कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को रिलीज होने नहीं दिया जाएगा, क्योंकि इस फिल्म में सिख पंथ की महान शख्सियत जरनैल सिंह खालसा भिंडरांवाले के किरदार को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।

वहीं बैठक के दौरान पास किए गए प्रस्तावों में शताब्दी समारोहों के दौरान विभिन्न सिख संगठनों द्वारा सहयोग देने के लिए जहां धन्यवाद किया गया, वहीं भगवंत मान की अगुवाई वाली आप सरकार द्वारा शताब्दी समारोहों के दौरान नकारात्मक रुख अपनाने के लिए कड़ी निंदा भी की गई। इस मौके पर भाई रजिंदर सिंह मेहता, भाई गुरबख्श सिंह खालसा और अन्य आंतरिक कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here