जालंधर/फिरोजपुर :(नवनीत कौर) कनाडा में एक युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर कथित रूप में 4 लाख 60000 रुपए की ठगी मारने के आरोप में थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं और प्रिवेंशन ऑफ़ ह्यूमन स्मगलिंग्स एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज किया है।
यह जानकारी देते हुए एएसआई गुरमेज सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मुद्दई नच्छतर सिंह ने पुलिस अधिकारियों को दी लिखती शिकायत में बताया है कि उसके भाई मलकियत सिंह को कनाडा भेजने का झांसा देकर नंद लाल ,गीता पत्नी नंदलाल और सुरेंद्र कुमार ने उनसे 4 लाख 60 हज़ार रुपए लिए थे मगर आज तक ना तो उसके भाई को कनाडा भेजा गया है और न ही उनसे लिए हुए पैसे वापस किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद यह मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए करवाई की जा रही है।


















