जालंधर के रेलवे रोड पर कार और ऑटो के बीच में टक्कर हो गई। जिस वजह से कार को चोटे आयी है और उसे सिविल हॉस्पिटल ले गए है वहीं ऑटो चालक के भी थोड़ी बहुत चोट आयी है। टक्कर की वजह से कार का शीशा टूट गया और ऑटो का भी नुकसान हुआ है। इस बारे में ऑटो चालक सनी ने कहा कि बुजुर्ग अंकल कर चला रहे थे और पीछे से आकर उन्होंने कर मेरी जिसके बाद ऑटो घूम गया। टक्कर की वजह से मुझे चोट आई है लेकिन बचा हो गया। कार चालक को भी चोट आई है और उसे अस्पताल लेकर गए है। वही कार सवार के जानने वाले पुरुषोत्तम ने कहा कि अंकल अपने बेटे के साथ नकोदर से आए थे वह हमें सामान देते हैं, वह यहां पर पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर निकले थे कि एकदम टक्कर हो गए। जिस वजह से उनकी गर्दन में खींच पड़ गई और उन्हें अस्पताल लेकर गए है और उनका इलाज चल रहा है।















