जालंधर/आदमपुर :पंजाब में आदमपुर के नजदीक कठार के पास ट्रक और कार के बीच टक्कर के दौरान कार चालक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार होशियारपुर से जालंधर की तरफ एक ट्रक जा रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई, जो आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। इस कारण कार चालक रुपिंदरजीत सिंह मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार मृतक की पत्नी नेहा रानी और बच्चे प्रभनूर और लवलीन कौर गंभीर रूप से घायल हो गए।इस मौके पर पीछे से अपनी गाड़ी में आ रहे शिरोमणि अकाली दल बादल के सीनियर नेता धर्मपाल लेसड़ीवाल ने दुर्घटना में बुरी तरह से घायल रुपिंदरजीत सिंह को आदमपुर के अस्पताल में पहुंचाया, यहां डॉक्टर ने रुपिंदरजीत सिंह को मृतक करार दिया। दुर्घटना के दौरान जख्मियों की चिंताजनक हालत को देखते हुए उन्हें जालंधर के निजी अस्पताल रैफर कर दिया है, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

















