किसान आंदोलन-16वां दिन, दिल्ली कूच पर आएगा फैसला

0
45

किसान आंदोलन का आज 16वां दिन है। आज किसान 29 फरवरी के दिल्ली कूच पर फैसला लेंगे। इसके लिए आंदोलनकारी किसान संगठनों की शंभू बॉर्डर पर मीटिंग होगी। इससे पहले मंगलवार को भी किसान नेताओं ने अपने-अपने संगठनों से मीटिंग की। अब उनकी जॉइंट मीटिंग होगी।

मंगलवार को आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत हो गई। इसी के साथ आंदोलन में मरने वालों की संख्या अब 8 हो गई है। वहीं, हरियाणा सरकार ने आंदोलन को देखते हुए अंबाला में इंटरनेट बंद करने का ऐलान किया है।

आंदोलन की अगुआई कर रहे सरवण पंधेर और जगजीत डल्लेवाल ने कहा है कि दोनों फोरम की संयुक्त बैठक होगी। इसके बाद आंदोलन में आने की इच्छा जाहिर करने वाले संगठनों से भी बात की जाएगी। विस्तार से रणनीति बनाकर 29 फरवरी को आगे की घोषणा की जाएगी।

किसान शुभकरण सिंह के मामले में अभी तक FIR नहीं दर्ज करना साबित करता है कि पंजाब सरकार की केंद्र सरकार के साथ मिलीभगत है। अगर ऐसा नहीं है तो पंजाब सरकार इस मामले में FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू करे। पंजाब सरकार का ये ढुलमुल रवैया पूरे सूबे सहित देश में विपक्ष का भी चेहरा बेनकाब कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here