कुलविंदर कौर द्वारा कंगना रनौत पर थप्पड़ कांड के बाद घटना में आया नया मोड़

0
41

जालंधर/कपूरथला(नवनीत कौर): कंगना रनौत के कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मारने की घटना में नया मोड़ आ गया है। कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महिवाल अपनी बहन कुलविंदर कौर से मिलने आया है। शेर सिंह के मुताबिक उसकी बहन ने जो भी किया है इसका उसे कोई अफसोस नहीं है। कुलविंदर कौर ने उसे बताया कि जब किसान आंदोलन चल रहा था तो किसानों और धरने पर बैठी महिलाओं के खिलाफ कंगना रनौत का बयान सामने आया था, जिसमें कंगना ने कहा था कि ये महिलाएं 100-100 लेकर बैठी हैं।कंगना के इस बयान से कुलविंदर काफी आहत हुई थी और उसने इसे दिल पर ले लिया था, जिसके बाद उसने भावुक हो इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद कुलविंदर कौर ने कहा कि उसे इस घटना को लेकर न तो माफी मांगी है और न ही कभी माफी मांगूंगी। कंगना रनौत शुरू से ही पंजाबियों के खिलाफ जहर उगलती रही है, जिसके लिए उन्होंने आज तक कभी माफी नहीं मांगी, तो वह क्यों मांगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here