पंजाब डेस्क : जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पहला बयान सामने आया है। सीएम मान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा है कि आखिरकार सत्य की जीत हुई है। दिल्ली सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने से ये सिद्ध हो गया है कि सच को कभी दबाया नहीं जा सकता।
बता दें कि शराब नीति घोटाला में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी शुक्रवार को जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने केजरीवाल को 10 लाख रुपए के मुचलके और 2 जमानतदारों पर जमानत दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने 156 दिन बाद तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल को जमानत दे दी है।


















