जालंधर (sneha) : पहाड़ों में हो रही बराबरी के कारण पूरे उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। वही इस साल पड़ी ठंड से लोग ठिठुरते हुए नज़र आ रहे है। पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य में धुंध का कहर दिख रहा है घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो चुकी है। यही हालात अमृतसर, जालंधर व पंजाब के बाकी जिलों में है। मौसम विभाग ने बुधवार को पंजाब में बहुत घनी धुंध होने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार धुंध काफी ज्यादा रहेगा। धुंध के कारण नमी की मात्रा सौ प्रतिशत रही। जिसके चलते सड़कों पर यातायात व्यवस्था बाधित हुई। वर्षा के बाद ही राहत मिलेगी। पंजाब में कुछ दिनों तक हाल यह रहने वाले हैं।

















