मशहूर बिग बॉस ओटीटी-2 में आया एक 26 साल का लड़का रातो रात इंटरनेट सेंसेशन बन गया. इस शो में एल्विश को लोगों ने इतना पसंद किया कि आज शायद ही कोई होगा जो इस नाम को नहीं पहचानता होगा। एल्विश हर दूसरे दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करते रहते हैं.
पिछले दो तीन दिनों से भी वह ट्रेंड पर ही हैं लेकिन इस बार वजह उनके फैंस नहीं बल्कि उन पर दर्ज एफआईआर है. दरअसल एल्विश यादव पर आरोप है कि वह गैंग के साथ रेव पार्टियों में सांप के जहर की सप्लाई करते थे.
पुलिस ने 6 नवंबर को इस मामले में 5 आरोपियों को पकड़ा था. एल्विश पर भी एफआईआर दर्ज हुई, पूछताछ भी की गई, लेकिन वापस छोड़ दिया गया. 6 नवंबर को पुलिस ने जिन 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था उनके कब्जे से 20 मिली लीटर जहर और कोबरा, अजगर, दोमुंहे सांप भी बरामद हुए थे.
हालांकि ये पहली बार नहीं जब किसी रेव पार्टी में सांप के जहर का नशा करने की खबर सुनी गई हो. पिछले कुछ सालों में ऐसी कई रिपोर्ट सामने आई हैं जिसमें बताया गया है कि दिल्ली की रेव पार्टियों में सांप के जहर की मांग बढ़ती जा रही है.

















