जालंधर/होशियारपुर(सिमरन) :बता दे की होशियारपुर-टांडा रोड पर सीकरी अड्डे के पास एक भयानक सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार होशियारपुर की ओर से खाली निजी स्कूल की बस जब कस्बा टांडा की ओर जा रही थी तो सामने से गलत साइड से एक स्विफ्ट कार स्कूल बस से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि स्विफ्ट कार चला रहे व्यक्ति को गंभीर चोटें लगी और गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए। लोगों ने रोष जाहिर किया कि मौके पर बार-बार फोन करने पर न तो इमरजेंसी नंबर और न ही एंबुलेंस इमरजेंसी नंबर लग रहा था। काफी देर बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए किसी राहगीर ने अपनी निजी गाड़ी में युवक को इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।













