खेतों में पानी देने गए व्यक्ति की ह/त्या,3 के खिलाफ मामला दर्ज

0
55

जालंधर/मानसा(नवनीत कौर) : गांव मलको में व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी मुताबिक, गांव मलको एक खेत में सांझी मोटर चलने से उस समय एक व्यक्ति की मौत हो गई जब वह व्यक्ति अपने खेत में सिंचाई करने गया था। मृतक की पत्नी की शिकायत पर बोहा थाने की पुलिस ने एक ही परिवार के 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।जसविंदर कौर ने बताया कि गांव में स्थित उनके खेत में सांझी मोटर लगी हुई है, जब उसका पति बलराज सिंह पानी लगाने गया तो लाइट चली गई और जब लाइट आई तो उसका पति दोबारा खेत में पहुंच गया। पानी लगाने की कोशिश के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसके साथ हिंसक मारपीट की और इलाज के दौरान उनके पति की मौत हो गई। इस शिकायत के आधार पर सहायक थानेदार तरसेम सिंह ने धर्म सिंह, बेटे रछपाल सिंह और बहू करमजीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर धर्म सिंह को गिरफ्तार कर लिया और अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here