जालंधर (आरती ) :जालंधर देहात के थाना मकसूदा क्षेत्र में स्थित गांव रंधावा मसंदा में एक युवक की फैक्ट्री में शव का खुलासा होने से अचानक ही सनसनी फैल गई। इस घटना के संबंध में गांव के निवासियों ने थाना मकसूदा की पुलिस को सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही, ए.एस.आई. केवल सिंह सहित पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जाँच आरंभ की।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए, ए.एस.आई. केवल सिंह ने बताया कि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चला है। जाँच के नतीजे के बाद यह निर्धारित किया जा सकता है कि उसकी मौत ए.एस.आई. के कारण हुई है या फिर किसी अन्य कारण से।


















