जालंधर (sneha) : जालंधर में बस्ती शेख के अंतर्गत आते तेज मोहन नगर में एक लड़का मंगलवार सुबह से लापता है। बता दे की घरवालों का आरोप है की कल सुबह बच्चा घर से तैयार होकर स्कूल गया था उसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा है, बच्चे का नाम युवराज कुमार है जिसकी उम्र करीब 15 साल है। इस बारे में पुलिस को शिकायत देदी गई है।
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए गुमशुदा लड़के के पिता विनोद भाटिया ने बताया की हर रोज़ की तरह कल उनका बच्चा स्कूल गया था और टीचर ने उसे घर फीस लेन के लिए भेजा था,लेकिन उसके बाद से मेरा बेटा लापता है, और इसके पीछे ज़िम्मेदार स्कूल है क्योकि पहेली बात तोह बच्चे को अकेले नहीं भेजना चाहिए था। दूसरा फीस के लिए सीधा हमे कहना चाहिए था।
वही मौके पर पहुंचे ASI सतपाल सिंह ने बताया की हमे शिकायत मिलचुकी है और बच्चे की तस्वीर सभी थानों में भेजदि गई है और मामले की जांच की जा रही है।

















