घर से दूध लेने गए युवक की दर्दनाक मौत

0
56

पंजाब डेस्क: जालंधर के मकसूदां से एक दिल देलाह देने वाली खबर सामने आई है जहां एक 27 वर्षीय युवक के साथ दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मकसूदां में शहीद भगत सिंह कालोनी में युवक एक बेसहारा पशु की चपेट में आ गया जिस कारण वह गंभीर घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होते देख उसे पी.जी.आई. रैफर कर दिया गया। वहां से घर वाले उसे एक निजी अस्पताल में ले आए और इलाज दौरान मौत हो गई।

मृतक युवक की पहचान जसविंदर सिंह उर्प किट्टू पुत्र नंद सिंह निवासी मकसूदां के जिंदा रोड स्थित श्री गुरु रविदास नगर के तौर पर हुई है। जसविंदर सिंह एक्टिवा पर सवार होकर घर से दूध लेने के गया था। जब वह शहीद भगत सिंह कालोनी स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो तभी उसके आगे आवारा पशु आ गया जिसके साथ टकरा गया। हादसे दौरान जसविंदर सिंह के बेसहारा पशु का सींग लग गया और वह गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here