चंडीगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी आगे

0
47

पंजाब डेस्क: चंडीगढ़ संसदीय सीट के लिए वोटों की गिनती चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीसीईटी) सेक्टर-26 में हो रही है। सीसीईटी कैंपस में मतगणना प्रक्रिया के लिए परिसर में दो हॉल तैयार किये गये हैं, जिनमें कुल 42 मतगणना टेबल हैं। वोटों की गिनती के दौरान लगातार नतीजे सामने आ रहे हैं। पहले राउंड की बात करें तो इंडिया गठजोड़ के मनीष तिवारी आगे चल रहे हैं, जिनका मुकाबला बीजेपी के संजय टंडन से है।मनीष तिवारी (कांग्रेस) 157940 ,संजय टंडन (भाजपा) 151859 ,डॉ. ऋतु सिंह (बसपा) 4526 ,कांग्रेस पार्टी के विजय इंदर सिंगला को 38140, आम आदमी पार्टी के मलविंदर सिंह कंग को 32947, भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर सुभाष शर्मा को 32410, शिरोमणि अकाली दल के प्रेम सिंह चंदू माजरा को 14489 वोट मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here