चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को दोपहर बाद बंदहो जाएगे मंदिर के कपाटक्या करे, क्या न करे, पढ़ें पूरी ख़बर

0
59

जेबीडी जालंधर, अजय मेहरा : आश्विन पूर्णिमा 28 व 29 अक्टूबर मध्य रात्रि को संपूर्ण भारत में खंड़ ग्रास चंद्र ग्रहण दिखाई देगा I जिसके चलते मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे, विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए श्री देवी तालाब मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित रवि शास्त्री ने बताया कि चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर को मध्य रात्रि 1:05 पर प्रारंभ होगा व ग्रहण मध्य 1:44 ग्रहण मोक्ष 2:24 प्रातः जिसके चलते सूतक 28 अक्टूबर 2023 शाम 4:05 पर आरंभ होगा l इसी के तहत मंदिर के कपाट 28 अक्टूबर शाम 3:30 बजे बंद हो जाएंगे वह 29 अक्टूबर प्रातः 4:00 बजे खोले जाएंगे l
क्या न करे :—–
सूतक काल व ग्रहण के दौरान सिलाई बुनाई का काम नहीं करना चाहिए। इस दौरान पूजा-पाठ की भी मनाही होती है।
ग्रहण के दौरान कुछ भी खाना पीना नहीं चाहिए. लेकिन अगर बच्चे हैं या गर्भवती, बूढ़े हैं तो पानी में कुछ पत्तियां तुलसी के या कुशा डालकर कर खाना पीना चाहिए.
चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिला को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए
ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को अपने पेट पर गेरू लगाकर रखना चाहिए। इससे पेट में पल रहे शिशु पर ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है। साथ ही शिशु स्वस्थ रहता है। ग्रहण के दौरान जगत के पालनहार भगवान विष्णु या देवों के देव महादेव के निमित्त मंत्र जाप करें lसूतक के अशुभ दोषों से सुरक्षित रहने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. इस दौरान ना तो भोजन बनाना चाहिए और ना ही इसे ग्रहण करना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण काल में बाहर नहीं निकलना चाहिए और ना ही इस दौरान किसी धारदार चीज का इस्तेमाल करना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here