पंजाब में करीब एक महीने के अंदर अंदर ऐसी बहुत सी बड़ी घटना घटी है जिसमें चाइना डोर पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। हालांकि यह नाम का चाईना डोर है इसका मतलब यह नहीं की यह चाईना से आती है ,मगर जब इस पर बैन लगना शुरू हुआ हमारे यहां कॉपी करने का बड़ा रिवाज है जो चीज चाईना मे पहले बनता था आज भारत में और पंजाब में कई जगह यह डोर बनाई जाती है जिसके साथ पशु पक्षी, बच्चे और राहगीर लोग इसका खास निशाना बन रहे हैं, जिसके साथ कई लोगों की तो मौत हो चुकी है, लोग अपने चेहरे अपने शरीर के ऊपर उसके निशान लेकर अपने घर जाते हैं तब घर वालों की भी सांस निकल जाती हैं ,ऐसा ही एक मामला सामने आया है फगवाड़ा के चाचोकी पुल का जहां पर त्रिलोक सिंह नाम का व्यक्ति जो कि अपने गांव घूमना की और जा रहा था कि चाचोकी पुल पर उसके आगे चाइना डोर आ गई जिससे उसकी आंखों के ऊपर का भाग बुरी तरह से कट गया जिसको 108 एंबुलेंस की सहायता से फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसकी हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

















