छुट्टी वाले दिन भी फिल्ड मे जुटे रहे ज़ोनल कमिश्नर, साफ सफाई सेवकों को किया प्रेरित

0
36

यूरो रिपोर्ट :–

नगर निगम की और से साफ सुथरा फेस्टिवल मनाने की मुहिम के तहत आज सोडल क्षेत्र में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया l जोनल कमिश्नर विक्रांत वर्मा, सहायक ज़ोनल अफसर हरप्रीत सिंह वालिया की देखरेख मे सोडल क्षेत्र मे युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया व् वाटर लोकिंग सिस्टम को ठीक करवाया l इस दौरान सभी सफाई सेवकों को निर्देश दिए की वह फेस्टिवल के चलते कोई भी मुलाजिम छुट्टी न करे व् जागरूक हों कर काम करे l इस दौरान कई इलाकों मे भी चेकिंग कि गई व् वाटर लोकिंग सिस्टम ठीक करवाया l इस दौरान विक्रांत सिद्ध, हरजीत व् अन्य उपस्थित थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here