जालंधर(नवनीत कौर) : जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। सबसे पहले सुबह 12 बजे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने हलका मंत्री हरपाल सिंह चीमा, सांसद राज कुमार चब्बेवाल व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।नामांकन दाखिल करने से पहले मोहिंदर भगत ने भार्गव कैंप स्थित कबीर मंदिर में माथा टेका। भगत के साथ प्रदेश हलका मंत्री हरपाल सिंह चीमा व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।


















