जालंधर उपचुनाव के लिए शीतल अंगुराल ने भरा नामांकन पत्र

0
39

जालंधर(नवनीत कौर) : जालंधर में उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगूराल ने आज अपना नामकरण दाखिल कर दिया है इससे पहले शीतल अंगूराल ने बस्ती क्षेत्र के भाव रोड शो निकाला। रिटनिगर ऑफिस हल्का कालिया ने भाजपा के उम्मीदवार शीतल अंगूराल का नामांकन लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एससी आयोग के पूर्व अध्यक्ष विजय सांपला, पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू, पूर्व विधायक केजी भंडारी मनोरंजन कालिया समेत विभिन्न वरिष्ठ नेता रोड शो में पहुंचे। शीतल अंगूरल के समर्थक बस्ती दानिश मंद से नाचते गाते डीसी कार्यकाल पहुंचकर नामांकन दाखिल कर रहे हैं पूर्व विधायक ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा वेस्ट हलके का भविष्य अब आप लोगों के हाथ में है कौन सी सरकार चाहिए जिसने आज तक पंजाब के लिए कुछ किया या फिर जिन्होंने 10 साल में भारत का नाम चमकाया है।वेस्ट हलके की स्पोर्ट्स मार्केट के लिए आपने कुछ नहीं किया मार्केट के लोग सरकार से परेशान है । 10 जुलाई को आप मुझे वोट देकर जीत है मैं आपकी आवाज सरकार तक पहुंच जाऊंगा पहुंचाऊंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here