जालंधर कमिश्नरेट पुलिस व निगम आमने-सामने

0
53

जालंधर (sneha) : जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस और नगर निगम अब आमने सामने आ गए हैं। शहर के लोगों द्वारा वेंडरों का स्टिंग किया गया और उसके वीडियो भी बनाए गए हैं। जिसमें वेंडर कह रहे हैं कि कॉर्पोरेशन के अधिकारी उनसे रेहड़ियां-फड़ियां लगाने के लिए पैसा लेकर जाते हैं। ये वीडियो जालंधर के लोगों द्वारा बनाए हैं, जोकि सोशल मीडिया पर शुक्रवार से जमकर वायरल होने लगी है। पुलिस के पास जब उक्त वीडियो पहुंचे तो उन्हें कार्रवाई के लिए नगर निगम को सौंप दिया गया है। क्योंकि बीते दिन हुई मीटिंग में सभी वेंडरों ने कहा- नगर निगम के अधिकारी उनसे पैसा लेते हैं। जिसके बाद वह अपनी रेहड़ी-फड़ी लगा पाते हैं।

स्टिंग में हरिंदर यादव नाम के व्यक्ति ने बताया कि वह पिछले 7 माह से जालंधर में रेहड़ी लगा रहे हैं। जब पुलिस मुलाजिम ने पूछा कि कॉर्पोरेशन वाले कितने पैसे लेकर जाते हैं तो उसने जवाब दिया कि कोई 100 तो कोई 200 रुपए लेकर जाता है। पैसे लेने के बाद कोई भी पर्ची नहीं दी जाती। हरिंदर यादव ने कहा- कभी बाइक और कभी कार पर कॉर्पोरेशन मुलाजिम पैसे लेने आते हैं। पीड़ित ने बताया कि उनका नाम तक उन्हें नहीं पता, मगर पैसे न देने पर कार्रवाई की धमकी देते हैं। ईश्वर ने बताया कि कॉर्पोरेशन मुलाजिम करीब 500 रुपए उससे लेकर जाते हैं। ये पैसे लेकर कौन जाता है, उसका नाम नहीं पता। मगर हर माह 500 रुपए हमसे लिए जाते हैं। पीड़ित ने बताया कि जब 1-2 दिन लेट हो जाए तो सारा सामान उठा ले जाते हैं। उनका कहना है की इनसबसे हमारा काफी नुक्सान हो रहा है इसलिए नगर निगम के साथ मिलकर हमारी समस्या का हल निकला जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here