जालंधर (स्नेहा) : कहते हैं ना इंसान अगर अपने हालातो से उठकर अपनी सोच को रखें तो बुरा वक्त भी हंसकर गुजार लेता है। ऐसी ही है जालंधर की यह बहाने जिनके 2.5 से 3.5 फूट तक है, लेकिन उसके बावजूद अपने हौसले ऊंचे रखे हैं और आज वह दोनों बहनें मिलकर मेकअप की अपनी एक छोटी सी दुकान चल रही है, कुछ दिन पहले तक वह लोग सड़क के किनारे यह सामान बेच रहे थे, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी यह हालात और जज्बा देख किसी व्यक्ति द्वारा उनकी मदद की गई, जिस पर दौलत अब वह एक छोटी सी दुकान पर यह सब चीज बेच रही है।
टीम के साथ खास बातचीत करते हुए विनल और रंजीत ने बताया कि हम लोग चार बहने हैं जिसमें हम तीन बहनों की हाइट सिर्फ 2.5 से 3.5 फूट तक है और एक बहन की हाइट ठीक है। जब हम लोग छोटे थे हमारे पिता की मौत से वक्त हो गई थी, लेकिन हमारी मां ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने हमें पढ़ाया लिखाया। इसलिए हमारी जिंदगी में हमारी मां की बहुत ज्यादा अहमियत है क्योंकि बचपन से ही हमने बहुत सारी दिखतों का सामना किया है, बहुत सारे लोगों के ताने सुने, लेकिन इन चीजों पर ही ध्यान देते तो हम जिंदगी ना जी पाते, इसलिए उन सब की बातों का बुरा भी नहीं लगता।
आगे बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि करीब ढाई महीने पहले हम लोगों ने सड़क किनारे पर सामान बेचने का सोचा और अपना काम शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर हम लोगों को काम करता देख होशियारपुर के व्यक्ति द्वारा हमारी मदद की गई और दो दिन पहले हम लोगों ने किराए पर दुकान ली है और उसे पर सारा सामान उस व्यक्ति द्वारा हमें दिया गया है। ऐसे लोगों का हम शुक्रिया ना करते हैं, जो इस तरह आगे बढ़कर आते है।
आखिर में उन्होंने कहा कि भगवान ने हमें जैसा बनाया है हमें उसमें खुश रहना चाहिए, अगर हम यही सोचते रहे की हमारा तो छोटा है हम कुछ नहीं कर सकते लोग हमें ताने देते हैं तो ऐसे हम जिंदगी कभी नहीं जी सकते हमें हौसला रखकर काम करते रहना चाहिएऔर खुश रहना चाहिए।

















