जालंधर के इस हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा , पढ़े पूरी खबर

0
52

जालंधर(सिमरन) :बता दे की जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे के दौरान बस में कुछ छात्र भी सवार थे। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन इस सबके बीच बस में सवार बच्चे सहमे हुए है। जानकारी के मुताबिक, एक निजी स्कूल की बस रोजाना की तरह सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। इसी दौरान जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर हादसा हो गया। घने कोहरे के कारण बस को एक के बाद एक 3 गाड़ियों ने टक्कर मार दी। इस बीच कारों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। उक्त बस में 4-5 बच्चे सवार थे। इस दौरान किसी भी तरह की जनहानि से बचाव हुआ है।

बता दें कि मौसम के बदलाव के बीच घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कम हो गई। इस कम विजिबिलिटी के कारण पूरे क्षेत्र में वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। इसलिए लोगों को समय समय पर सलाह दी जा रही है कि धीमी गती से वाहन को चलाएं और लाइटों का प्रयोग करें तांकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here