जालंधर के NRI की कोठी में चोरो ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम

0
56

जालंधर(नवनीत कौर) : जालंधर में चोरी की वारदाते बहुत बढ़ गई है। इस दौरान पंजाबी भाग में स्थित NRI कोठी में चोरी की वारदात सामने आई है। हैरानी की बात यह है कि चोरो ने कोठी में बैठ कर पुरे दिन शराब पी और फिर चोरी को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार चोर कोठी में पड़े कीमती समान को लेकर फरार हो गई।

घटना कि जानकारी देते हुए हरजीत सिंह निवासी पंजाबी बाग ने बताया कि कोठी उनके रिश्तेदारों की है जोकि कनाडा और न्यूजीलैंड में रहते हैं। कोठी की देखभाल वह खुद करता है और हफ्ते में एक बार कोठी को चेक करने के लिए आता है। कोठी में ताला लगा रहता है। बीते दिन उसे पड़ोसी का फोन आया कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही हरजीत सिंह तुरन्त मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि कोठी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे, पंखे, ए.सी., महंगी टूटिया, बच्चों के महंगे कपड़े, रसोई का सारा सामान, कोठी में बने मिनी बार में बड़ी महंगी शराब और अंदर लगी सारी वायरिंग लेकर फरार हो गए। इस दौरान 10 लाख से ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस को इसकी घटना दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here