जालंधर नैशनल हाइवे से आई बड़ी खबर

0
50

जालंधर(सिमरन) : बता दे की जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर लूट की वारदात की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने चलते ट्रक पर चढ़ कर ट्रक चालक व उसके साथी को दातर से हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार जम्मू निवासी टैंकर चालक ने बताया कि वह गुरुवार रात अपने साथी प्रेम चंद के साथ कठुआ में टैंकर खाली करके जालंधर आ रहा था। देर रात अलावलपुर के पास टैंकर धीरे किया तो 2 लुटेरे चलते ट्रक पर दोनों तरफ से चढ़ गए, जिन्होंने दातर के बल पर सब कुछ निकालने के लिए कहा। विरोध करने पर दातर से हमला कर घायल कर दिया।

बताया जा रहा है की इसके बाद लुटेरे 50 हजार रुपए और मोबाइल लूटकर किश्नगढ़ की तरफ फरार हो गए। खून से लथपथ दोनों को ढाबा मालिक ने मरहम पट्टी करवाई और 2 लुटेरों को पीछा कर पकड़ा जबकि तीसरा फरार हो गया। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज कर दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। दर सिंह इकलोहा अकाली नेता सुखबीर बादल का बहुत करीबी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here