जालंधर बादशाह हत्या मामले में कमिश्नर ने SHO पर की बड़ी करवाई

0
65

जालंधर(सिमरन) बता दे की जालंधर बादशाह हत्या मामले में बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने हत्या मामले को लेकर SHO पर बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार कमिश्नर स्पवन शर्मा ने थाना डिवीजन नंबर 3 के SHO रविंदर कुमार को हटा दिया है। मतलब उन्हें लाइन हाजिर किया गया है।दरअसल, आज दोपहर शहर के सबसे व्यस्त भगवान वल्मीकि चौक (ज्योति चौक) आज धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बादशाह के परिवार वालों बाकी के आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग रखी और कहा कि उनके 2 लोगों को थाने में ले जाकर मारपीट की गई। इसलिए थाना डिवीजन नंबर 3 के SHO रविंदर कुमार को सस्पेंड किया जाए जाए। इस दौरान परिवार ने बताया कि आरोपी मनु कपूर को VIP ट्रीटमैंट दिया जा रहा है। इसी बात गुस्साए परिवार ने आज ज्योति चौक में धरना लगाया । परिवार ने इस दौरान कहा था कि जब तक थाना डिवीजन नंबर 3 के SHO रविंदर कुमार पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक धरना खत्म नहीं होगा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर धरना खत्म करवाया और तुरन्त एसएचओ पर एक्शन लिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here