जेबीडी जालंधर, अजय :- जालंधर के भगवान श्री वाल्मीकि चौक के पास नाकाबंदी दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक सवार को पुलिस ने रुकने के लिए कहा लेकिन युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन थोड़ा आगे जाते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस और युवक में बहस बाजी हुई। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए ASI तरसेम सिंह ने कहा नाकेबंदी दौरान युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक लेकर घूम रहा था, उसे रोकना चाहा तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन मुलाज़िम ने उसे पकड़ लिया। जिसे आप थाना नंबर चार की पुलिस के हवाले किया जा रहा है, आगे की जांच थाना नंबर चार की पुलिस करेगी।


















