जालंधर मर्डर केस में पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
51

जालंधर(नवनीत कौर) : गांव संसारपुर के रहने वाले जॉर्ज की हत्या का मामला थाना सदर जमशेर की पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में 3 महिलाओं समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिक बच्चा भी शामिल है। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। थाना सदर प्रमुख जगदीप सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमांड लेकर उनसे और पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि शनिवार देर रात थाना सदर जमशेर के अधीन पड़ते इलाके में गांव संसारपुर के रहने वाले युवक जार्ज का बेरहमी से कत्ल कर दिया था। पता चला है कि मृतक युवक बिजली व पेंट का काम करता था। जार्ज का शव गांव संसारपुर से गांव खेड़ा को जाते कच्चे रास्ते पर एक खाली प्लाट में खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था, जिसकी सूचना उक्त रास्ते से अपने पशु लेकर निकल रहे एक गुज्जर द्वारा थाना सदर की पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंचकर जार्ज का शव अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जांच में करने पर पता चला कि जार्ज की हत्या करने वालों ने किसी तेजधार हथियार से उसके सिर व गर्दन पर कई वार किए हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here