जालंधर में आकर PM मोदी ने की अहम घोषणाएं,दी इस बात की गारंटी

0
52

पंजाब डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 1 जून को पंजाब में होने वाले चुनाव को लेकर जालंधर की पी.ए.पी. मैदान में बीजेपी द्वारा करवाई गई फतेह रैली में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ताओं को संबोधित किया। मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत ‘वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह’ से की और कहा कि अगर आप जालंधर में 100 लोगों से पूछेंगे कि इस बार किसकी सरकार बनेगी, तो 100 में से 90 लोग कहेंगे कि एक बार फिर मोदी सरकार, दूसरी पार्टी को वोट देकर कौन अपना वोट बर्बाद करेगा? इसमें उन्होंने मंदिर, गुरुद्वारों और डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वे डेरे की संत परंपरा को नमस्कार करते हैं, क्योंकि उन्होंने कोरोना काल में सेवा की मिसाल कायम की।

भाजपा का संकल्प पंजाब में उद्योगों को बढ़ावा देना है। हमारी सरकार ने आदमपुर एयरपोर्ट बनाया, अब हम यहां से और उड़ानें चलाने पर काम कर रहे हैं।’ ‘वंदे भारत’ ट्रेन चलाई गई, रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया गया। दिल्ली-कटड़ा हाईवे का निर्माण शुरू करवाया। इसके बाद उन्होंने सीनियर सिटीजन्स के लिए भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का इलाज भी मुफ्त किया जाएगा, ये मोदी की गारंटी है। इस दौरान उन्होंने कई अहम घोषणाएं भी कीं। इसके बाद उन्होंने जालंधर से सुशील रिंकू और अन्य लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा उम्मीदवारों को भी जिताने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here