जालंधर में कारोबारी की पत्नी पर हमला, रईसजादों ने बाल पकड़कर पीटा

0
65

पंजाब के जालंधर में प्रॉपर्टी कारोबारी और उसकी पत्नी पर शहर के सबसे पॉश एरिया न्यू जवाहर नगर के पास कुछ रईसजादों ने हमला कर दिया। घटना में महिला को बचाने आया एक युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। दोनों को देर रात सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।

जहां से प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया। मामले में सिविल अस्पताल से MLR दर्ज करवाकर उसे थाना-6 की पुलिस को सौंप दिया गया। घायलों की पहचान मोहल्ला उच्चा सुराजगंज की रहने वाली रोजी और जॉर्ज के रूप में हुई है।

शादी से लौटते वक्त आरोपियों ने किया हमला प्रॉपर्टी कारोबारी बॉबी अपनी पत्नी रोजी के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे। जैसे ही वह न्यू जवाहर नगर में पहुंचे तो उनकी कार की एक अन्य कार के साथ मामूली टक्कर हो गई। इसके बाद कार सवार रईसजादों ने गाड़ी से उतरते ही प्रॉपर्टी कारोबारी के परिवार पर हथियारों से हमला कर दिया।

कारोबारी की पत्नी को बालों से पकड़कर पीटा और उन्हें जातिसूचक शब्द भी बोले गए। महिला के आंख और पीठ पर गंभीर चोटें भी आईं, जबकि एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला भी किया गया।

फरार हुए आरोपियों का फोन घटनास्थल पर गिरा बॉबी ने बताया कि आरोपियों ने सबसे पहले उनकी पत्नी के साथ गाली-गलौज शुरू की थी। जब उसका विरोध किया गया तो आरोपी मारपीट पर उतर आए। आरोपी मारपीट के बाद तुरंत मौके से फरार हो गए थे। मगर जल्दी जल्दी में आरोपी अपना फोन घटना स्थल पर ही गिरा गए। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया है। हमला करने वाले युवक किसी ट्यूशन सेंटर के मालिक के बेटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here