जालंधर में गुंडागर्दी का नंगा नाच, मामूली बात को लेकर सिख नौजवान पर हमला

0
61

जालंधर के प्लाजा चौक के पास कार पार्किंग को लेकर चालक ने रेहडी लगाने वाले सिख युवक के साथ विवाद हो गया। जिससे सिख युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद बाजार के सभी रेडी वाले इकट्ठे हो गए और चालक का विरोध करने लगे। हंगामा की सूचना मिलते हैं। थाना चार की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस जब चालक गाड़ी में बिठाकर थाने लाने लगी तो रेहडी वालों ने गाड़ी को घेर लिया। चालक ने फिर तेज रफ्तार से गाड़ी भागी तो  लोगों को गंभीर चोटें आई हो गुस्से में आए भीड़ ने कार का शीशा तोड़ दिया।

इस बारे में पूर्व पार्षद शेर्री चड्ढा ने बताया कि उन्हें प्लाजा चौक के पास रेहडी लगाने वाले मिंकु का फोन आया कि उसके साथ मारपीट हुई है। मौके पर पहुंच पता लगा कि मिंकु नाम का युवक चौक के पास रेडी लगाता है। कार पर सवार एक व्यक्ति आया और वहां पर गाड़ी पार्क करने लगा। जब रेडी लगाने वाले ने उसे मना किया तो चालक ने मिंकु पर हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब पुलिस मुलाजिम उसे थाने लाने लगे तो वह फिर कुछ लोगों को कर के नीचे देने लगा था। तीन लोग और गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बारे में थाना चार के एसएचओ हरदेव सिंह ने बताया कि हंगामे की सूचना मिली थी। चालक ने तेज रफ्तार कार दौरान 1-2 लोगों को नीचे दे दिया है। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here