जालंधर में बड़ी कार्रवाई, 20 दुकानें और कामर्शियल इमारतें सील, कई अवैध निर्माण का काम रुकवाया

0
48

जालंधर (sneha) : नगर निगम की बिल्डिंग विभाग की टीम की ओर से अवैध कब्जों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम निरंतर जारी है l जिसके चलते आज दिन चढ़ने से पहले ही तड़कसार अवैध निर्माण पर एक्शन करते हुए 20 के करीब दुकानों को सील किया गया l एटीपी सुखदेव सिंह की देखरेख में की गई कार्रवाई के दौरान अलग-अलग क्षेत्र में 20 दुकानों को सील किया गया l एटीपी सुखदेव सिंह ने बताया कि निगम कमिश्नर आदित्य उपलल,एडिशनल कमिश्नर शिखा भगत के आदेश पर जालंधर कैंट हलके के क्षेत्र में पडते खुरला केंद्र क्षेत्र में साई मंदिर के पास बन रही चार दुकानों, बैंक कॉलोनी में 8 दुकान, बैंक एंक्लेव में तीन दुकाने, भाई बन्नो जी नगर मे एक दुकान को जहां सेल किया गया, मेमोरी चौक के पास बन रही एक अवैध बिल्डिंग का निर्माण कार्य रुकवाया गया है l उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी लोगों से अपील है कि वह नक्शा पास करवा कर ही अपनी निर्माण कार्य करवाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here