जालंधर में बड़ी वारदात, CCTV में कैद हुई तस्वीरें

0
61

जालंधर मे थाना नंबर 8 के क्षेत्र में अतीक गदईपुर में चोरों ने दो ज्यूलर की दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के गहने व नगदी चुरा लिए । यही नहीं जाते-जाते जिस अलमारी में गहन रखे हुए थे उसे नहर में फेक गए l चोरों ने अमित ज्वेलर्स व श्रीनाथ ज्वेलर्स को निशाना बनाया l जिसमें से एक दुकान अभी चंद दिन पहले ही नई खुली थी l इस बारे में दुकानदारों ने बताया कि उन्हें चोरी की सूचना सुबह 4:00 के करीब मिली l चोर लाखों के गहने व नगदी चुरा कर ले गए l सीसीटीवी कैमरा में आपके करीब असामाजिक तत्व नजर आ रहे हैं। इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया हैl वही मौके पर पहुंचे पुलिस मुलाजिम ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here